मंदसौर जिले में बारिश की साथ ही मौसमी बीमारियों और मच्छरो का प्रकोप शुरू हो गया है। डेंगू से बचने के लिए जिला सव्स्थ्य विभाग डेंगू से बचने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसी कर्म में जिले में डेंगू से जन जागरूकता के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आमजन में जनजागरूकता लाने हेतु डेंगू प्रचार रथ को डॉ. डी. के तिवारी डिप्टी डायरेक्टर उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ पिछले साल डेंगू से अति प्रभावित हुए क्षेत्रों सहित शहर और जिले सभी विकासखंडों में भ्रमण कर लोगो को जागरूक करेगा। रथ से माईकिंग, पोस्टर, पेम्पलेट वितरण आदि कार्य किया जावेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा और स्वा. अधिकारी डॉ. के.एल. राठौर, डॉ. दीपा पाठक जिला मलेरिया अधिकारी, मिडिया अधिकारी डॉ. एम.एल कश्यप, छात्राएं एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।