16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडियां – नए GST कानून का विरोध और जर्जर सड़क को सुधरने की मांग का दिया ज्ञापन

मंदसौर कृषि मंडी में शनिवार को व्यापारियों की हड़ताल होने से कृषि मंडियां बंद रहेगी इसके साथ ही व्यापरियों ने कृषि मंडी तक पहुंचने वाले जर्जर हो चुके रास्तों को लेकर भी आक्रोश ब्यक्त किया है। मंदसौर कृषि उपज मंडी में 16 जुलाई को व्यापारी संगठन ने कृषि मंडियों में खरीदी नहीं करेंगे।

मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश नहर ने बताया की सकल अनाज दलहन तिलहन महासंघ एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आव्हान पर नये जीएसटी के कानून के विरोध में 16 जुलाई को देश भर 6300 मंडियों, 13 हजार दाल मिले. 30 लाख छोटी चक्कियों और करोड़ों खुदरा व्यापारी अपना व्यापार एक दिन के लिये बंद रखेगें।

संघठन के आह्वान पर मंदसौर मंडी व्यपारी संघ भी अनाज की खरीदी नहीं करेगा इसके साथ ही काबरा पेट्रोल पंप से कृषि मंडी तक पहुंचने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति लेकर भी विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपकर सड़क पर पेंच वर्क करने की मांग की गई है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है की सड़क पर पेचवर्क नहीं किया गया तो आगामी 20 जुलाई को मंडी में नीलामी नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here