सागर के खिमलासा में ब्याज के रुपयों के बदले जमीन की रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया जा रहा है। मामले में पीड़ित ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता बालकिशन पुत्र गोरेलाल अहिरवार निवासी खिमलासा ने बताया कि खिमलासा निवासी शकूर खान से करीब 8 माह पहले 1.70 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। ब्याज 5 प्रतिशत प्रतिमाह का था। रुपए देते समय शकूर ने एक स्टांप और कोरा बैंक चेक लिया था। इसके बाद करीब 3 माह पहले मैंने 1.40 लाख रुपए उन्हें वापस लौटा दिए हैं।
बकाया राशि 30 हजार रुपए 5 प्रतिशत ब्याज के साथ उनके पास वापस करने के लिए कई बार गया। लेकिन शकूर खान न तो कोरा स्टांप लौटा रहे हैं और न ही ब्लेक चेक दे रहे हैं। वह 6 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। साथ ही मेरी दो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहे है। बालकिशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे ने खाली चेक पर 3 लाख रुपए का राशि भरकर मुझे नोटिस भेजा है। अब वह 6 लाख की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता बालकिशन ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।