सूने मकान को बदमाशों ने बनाया निशाना – सोने चांदी के जेबर सहित 50 हजार किए चोरी, ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने की मांग रखी

धार के धुलेट गांव में स्थित सूने मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया, परिवार के लोग अपने निर्माणधीन मकान को देखने के लिए पास के गांव राजगढ गए हुए थे। जहां पर ही रात होने के कारण रुक गए, रविवार सुबह पड़ोसी ने घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ देखा। जिसके बाद फोन करके घर के मालिक को सूचना दी, कुछ देर बाद राजेश कुलथियां गांव पहुंचे। चोरी होने की सूचना पर राजगढ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर घर से चोरी गए सामान की जानकारी ली, जिसके बाद दोपहर के समय पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम धुलेट के वार्ड क्रमांक 13 निवासी राजेश कुलथियां का सात किलो मीटर दूर राजगढ में मकान के एक हिस्से का निर्माण चल रहा है। जिसे देखने के लिए परिवार सहित शनिवार शाम करीब 5 बजे चले गए थे। रविवार सुबह घर में चोरी होने की जानकारी लगी, अज्ञात बदमाश ताला तोडकर अंदर घुसे व पूरा सामान बिखकर आभूषण लेकर फरार हो गए। परिवार ने मकान निर्माण को लेकर बचत के रुप में 50 हजार रुपए भी बदमाश लेकर गए है। राजेश के अनुसार 50 हजार नगद, सोने की झुमकी, चैन, अंगूठी चांदी का कड़ा चोरी गया है। इधर क्षेत्र में बढती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढाने की मांग रखी है। राजगढ़ थाना टीआई बृजेश कुमार मालवीय ने बताया कि उक्त घटना का मुकदमा कायम कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles