डिजाईनर मास्क तैयार करना कार्यक्रम का आयोजन।


उज्जैन। जन शिक्षण संस्थान उज्जैन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 21 जुलाई को डिजाईनर मास्क तैयार करना कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निदेशक अनिता सक्सेना के निर्देशन में ग्राम दताना एंव नयापुरा में किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में रमेशचन्द्र अध्यापक सूर्यवंशी, शकुंतला गेहलोद प्रिंसिपल उपस्थित थी। इनके द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को प्रेरित करते हुए बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी जगह मास्क लगाकर जाना अब जरूरी हो गया है। लोगों को अब मास्क लगाना बोरियत न लगे इसलिए डिजाइन मास्क तैयार किये जाये तथा ये मास्क न सिर्फ आपको बचाएंगे बल्कि आपको एक नया स्टाइल भी देंगे। कोरोना संक्रमण के कारण दुनिया भर में लोग फेस मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह मास्क जान बचाने से ज्यादा फैशन के काम आ रहा है। बाजार में अब महंगे और डिजाइनर मास्क की डिमांड बढ़ती जा रही है इसलिये अधिक से अधिक संख्या में डिजायनर मास्क तैयार करे, इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगा। इस दौरान ट्रेनर ने उपस्थित हितग्राहियों को डिजाईनर मास्क तैयार करना एवं बनाने के तरीके भी बताए। साथ ही डिजाईनर मास्क की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही पूर्व हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरण कार्य भी किया गया। कार्यक्रम में सहा. कार्यक्रम अधिकारी पंवार मेडम, निलेश बौरासी, स्थानीय प्रशिक्षिका रिजवाना मंसूरी, दीपिका दशोरा एवं 80 हितग्राही उपस्थित थे। इसी क्रम में सहा. कार्यक्रम अधिकारी दिलीप सिंह चावड़ा के निर्देशन में भैरवगढ़ एवं बंगाली कॉलोनी उज्जैन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस.के. शुक्ला सहा. प्रंबधक, निताली पोददार अध्यापिका शुभम शाह एम.आर. उपस्थित थे। यहा हितग्राहियों द्वारा डिजाईनर मास्क तैयार किये गये एवं प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका सीमा शर्मा, कल्पना शाह एवं 50 हितग्राही उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles