बुरहानपुर में बारिश के कारण सिंधी बस्ती से कलेक्टर कार्यालय तक का रोड खाराब हो चुका है। इस रास्ते पर लंबे समय से रिपेयरिंग नहीं की गई है। जिसके कारण आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अकसर वाहन स्लिप होने से हादसे की आशंका बनी रहती है, लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खास बात यह है कि ये रास्ता कॉलोनियों के अलावा कलेक्टर कार्यालय, अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय और अन्य सरकारी दफ्तरों से होकर गुजरता है।
इंदौर इच्छापुर हाईवे की भी स्थिति खराब
इसी तरह इंदौर इच्छापुर हाईवे पर भी बड़े बड़े गढ्डे हो गए है जिसके कारण आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृषि उपज मंडी के पास भी बड़े बड़े गढ्डे हो गए हैं। लोगों ने मांग की है कि गड्ढे दुरुस्त कराए जाने चाहिए।