मन्दसौर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। पिछले 3-4 दिनों से बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश नही हो रही थी। शनिवार को दोपहर से शुरू हुआ बारिश का दौर अब भी चल रहा है। शहर में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई, इसके बाद देर रात तक रिमझिम बारिश का दौरा जारी रहा। शनिवार को करीब सवा इंच बारिश हुई। रविवार को सुबह से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह तक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। हालांकि जिले में सामान्य हल्की बारिश का दौर बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी ओडिशा के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है। इससे भारी बारिश के आसार बने हुए है। अगले दो तीन दिनों में बारिश की सम्भवना बनी हुई हैं । बीते 24 घण्टो में जिले में 1.17 इंच बारिश हुई । जिले में अब तक करीब 13.18 इंच बारिश हो चुकी है । जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 5 इंच अधिक है।
जिले में बारिश की स्थिति
जिले में रविवार की सुबह तक औसतन 334.88 मिमी बारिश दर्ज की गई । वही पिछले 24 घंटों में जिले में 29.83 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मन्दसौर में 41 मिमी, सीतामऊ 24 मिमी, सुवासरा में 54.1 मिमी, गरोठ में 33.2 मिमी, भानपुरा 8.4 मिमी, मल्हारगढ 38 मिमी, धुँधडका 12 मिमी, शामगढ 72.4 मिमी, संजीत 20 मिमी, कयामपुर 7.8 मिमी, भावगढ़ 17.2 मिमी बारिश दर्ज की गई