विश्व आदिवासी दिवस की बनी रूपरेखा – जिला कोर कमेटी की हुई बैठक

विश्व आदिवासी दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए आजाद भवन अलीराजपुर में आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने बैठक आयोजित की। इसमें समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रत्येक गांव और कस्बों में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रैली और सभा का आयोजन किया जाएगा।

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम के संचालन के लिए विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के साथ ही विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। सर्व सहमति से आयोजन समिति का अध्यक्ष समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंकर भाई तड़वाल और कार्यकारी अध्यक्ष मालसिंह तोमर को नियुक्ति किया गया।

कार्यकारिणी का हुआ गठन

उपाध्यक्ष के पद पर सावन सोलंकी, दिलीप बामनिया भाबरा, विक्रम सिंह बामनिया चांदपुर, संजय चौहान सोण्डवा, दिशांत गाड़रिया जोबट, अर्जुन सिंगाड उदयगढ़ और सचिव शैलेंद्र डुडवा सोण्डवा, कैलाश आवासीय उमराली, राहुल कनेश, गणेश किराड़ नानपुर, सावन चोहान जोबट, अजमेर भिंडे, पिंटू चोहान अलीराजपुर, अर्जुन चौहान कट्ठीवाड़ा, अजय बामनिया भाबरा और करन मुजाल्दा उदयगढ़ को नियुक्त किया गया।

प्रतिभा सम्मान समिति केरम जमरा, भंगु सिंह तोमर, केरम सिंह चौहान, अरविंद कनेश और मुकेश रावत रहेंगे। प्रसार-प्रचार समिति में ब्लॉक वार जिम्मेदारी दी गई है।

यह होंगे कार्यक्रम

विश्व आदिवासी दिवस को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष समाज जन अपने अपने घरों में रंगोली बनाकर शाम के समय दीपक प्रज्वलित करेंगे,और देशी परम्परागत पकवान बनाएंगे। प्रत्येक गांव में आदिवासी समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण करते हुए जिले की संस्कृति अनुरूप वेश-भूषा में परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ नाचते- गाते धूम धाम से सभा एवं रैली निकाली जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles