बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक अटाले की दुकान से 1 लाख 10 हजार रुपए से भरी थैली चुराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात बदमाश की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी शुभम उर्फ छोटू पिता राधेश्याम जायसवाल के रूप में हुई। इसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और चोरी की थैली सहित 10 हजार रुपए नगदी, चोरी के रुपए से खरीदा एक मोबाइल बरामद किया। आरोपी छोटू ने 60 हजार रुपए अपने साथी कुंदन ठाकुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करना बताया। इस पर आरोपी कुंदन को भी गिरफ्तार कर जमा किए चोरी के रुपए बैंक से बरामदगी की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी शुभम के विरूद्ध 9 आपराधिक प्रकरण एवं कुंदन के विरूद्ध 7 आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से शहर में आम लोगों से अपनी दुकानों व मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की थी। इस पर शहर के नागरिकोंं ने रुचि लेते हुए अभियान में सहयोग करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए। इसी जागरूकता के परिणाम स्वरूप सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।