सीहोर में दस्तक अभियान – 200 बच्चों में मिली खून की कमी, 7 बच्चों को चढ़ाया खून

सीहोर में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे अभियान में अनेक बच्चों में खून की कमी की जानकारी सामने आ रही है। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। जानकारी के अनुसार, अभियान के अंतर्गत रेफर बच्चों में खून की कमी को देखते हुए इन बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए खून की आवश्यकता को दृष्टिगत बच्चों के लिए रक्तदान करने की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने अपील की गई है। जिले में दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत एएनएम, आशा तथा आंगनबाडी के संयुक्त दल द्वारा घर-घर पहुंचकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की जांच की जाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। बच्चों की घर पर ही खून की जांच भी की जा रही है तथा 07 ग्राम से कम खून वाले बच्चों को एनीमिक श्रेणी में रखकर उन्हें ब्लड, जिला ब्लड बैंक में चढ़ाया जा रहा है। अभी तक 5 साल तक के करीब 200 से अधिक बच्चों को जिला स्तर पर ब्लड के लिए रेफर किए जा चुके है। ब्लड बैंक में खून की आवश्यकता को देखते हुए स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं तथा रक्तदाताओं से रक्तदान की अपील की गई है। सीएमएचओ ने अपील में कहा है कि रक्तदाताओं का एक यूनिट खून जरूरतमंद बच्चों को नया जीवन प्रदान कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here