आगर मालवा ( दुर्गाशंकर टेलर ) / जिले के परसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव को श्रावण में प्रतिदिन नए नए स्वरूपों से श्रृंगार किया जा रहा है श्रावण मास की हरियाली अमावस्या को बाबा बैजनाथ महादेव का अद्भुत श्रृंगार श्री राम सेना की ओर से किया गया हरियाली अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किए हर हर महादेव के नामों के जयघोष से गूंजा शिवालय आपको बता दे की यह मंदिर का निर्माण अंग्रेज कर्नल मार्टिन की पत्नी ने बाबा बैजनाथ से मन्नत मांगी थी की मेरे पति इस युद्ध में जीत हासिल कर आयेंगे तो में यह बाबा बैजनाथ का मंदिर बनाऊंगी कहा जाता हे की स्वयं बाबा बैजनाथ उस युद्ध में लड़े थे और जीत हासिल की थी युद्ध में विजय होने पर अंग्रेज कर्नल मार्टिन की पत्नी ने यह मंदिर का निर्माण कराया था साथ ही बाबा बैजनाथ के गर्भ गृह के सामने जय नारायण बाप जी (वकील साब) की मूर्ति भी इस्थापित हे आपको बता दे की जय नारायण बाप जी बाबा बैजनाथ के सच्चे भक्त थे जब उनको एक पेशी में कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन जय नारायण बाप जी बाबा बैजनाथ की भक्ति इतनी करते थे की वह अपनी भक्ति में लीन हो गए थे जब स्वयं बाबा बैजनाथ महादेव कोर्ट की पेशी में स्वयं जय नारायण बापजी के स्वरूप में गए और पेशी हाजिर होकर जीत हासिल कर फांसी की सजा से बचाकर आए जब जय नारायण बाप जी को पता चला की मुझे एक पेशी में जाना है और वह जब कोर्ट में हाजिर हुए और उन्होंने पूछा की मेरे साथी की पेशी में क्या हुआ तब उनको बताया कि आप आए थे और पेशी जीत गए लेकिन उन्होंने कहा की में तो बाबा बैजनाथ की भक्ति में लीन था में नहीं आया तभी समझ आया की बाबा बैजनाथ महादेव स्वयं कोर्ट वकील बन कर गए थे