उज्जैन। ढाबा रोड पर बरसों पुराने गूलर के पेड़ के झुक जाने से हादसा होने की आशंका बनी हुई है लेकिन अभी तक इसके डालियां नहीं काटी गई है जबकि संबंध में कई बार अवगत कराया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी तारीक चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष तेज बारिश और आंधी के दौरान गूलर की शाखाएं टूट कर बिजली के तार पर गिर पड़ी थी यह तो गनीमत रही कि उस दौरान नीचे से कोई व्यक्ति निकल नहीं रहा था अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। इस मार्ग से बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी के अलावा अन्य जुलूस निकलते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन आवागमन बना रहता है। ऐसे में समय रहते हुए गूलर के पेड़ की शाखाओं की छंटनी की जाना चाहिए। पेड़ की जड़ में भी काफी कमजोर हो चुकी है। चौधरी ने कहा कि समय रहते इस और नगर निगम के अधिकारियों को ध्यान देना जरूरी है ताकि किसी प्रकार की कोई अपनी स्थिति निर्मित नहीं हो।