फिलहाल धूप-छांव रहेगी तेज बारिश का सिलसिला अब 2 अगस्त के बाद ही शुरू होगा

तेज बारिश का दौर अब 2 अगस्त के बाद ही शुरू होगा। तब तक अधिकांश समय हलकी धूप और बादल छाए रहेंगे। उमस की वजह से कहीं-कहीं दो से पांच मिनट तक रिमझिम पानी बरसकर बंद हो जाएगा। दरअसल, पिछले सात दिन से ही मानसून सक्रिय नहीं है। 1 से 2 मिलीमीटर ही पानी बरस रहा है।

शुक्रवार को भी सुबह के वक्त हलके बादल थे। दोपहर में धूप भी निकल आई थी। शाम को बूंदाबांदी के बाद आसमान लगभग साफ ही हो गया था। बारिश बंद होने का असर तापमान पर हुआ है। अधिकतम तापमान शुक्रवार को 30.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य ही रहा।

18.5 इंच पर ही आंकड़ा

19 जून को मानसून घोषित हुआ था। तब से अब तक कुल 18.5 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। जुलाई में तकरीबन 14.5 इंच पानी बरसा है। बाकी बारिश जून में हो चुकी थी। बारिश के लिहाज से अगस्त भी महत्वपूर्ण है। 2020 में 21 और 22 अगस्त के बीच 12 इंच बारिश हुई थी। 2021 के अगस्त में भी 2-2 इंच बारिश के कई दौर आए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles