सोमवार को मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम में 56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।
कलेक्टर हर्षिका सिंह के मुख्य आतिथ्य, एसपी यशपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता और कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
6 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडी अपना खेल कौशल्य का प्रदर्शन करेंगे। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि मंडला में प्रतियोगिता के दौरान मेहमान खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगा और वो बेहतर तरीके से अपना स्वाभाविक खेल का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता के पहले दिन करीब 80 मैच खेले गए, मंडला के खिलाडी दिव्यांशी रावत, आकृति सिंगौर और हर्षवर्धन ब्रजपुरिया ने अपने पहले राउंड जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम भी ऑडिटोरियम पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों से प्रतियोगिता और खेल को लेकर चर्चा की।
डॉ. संजय कुशराम ने मंडला में राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के नाम पर बैडमिंटन फीडर सेंटर खुलवाने की मांग का समर्थन करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान चीफ रेफरी ब्रजेश दत्त गौर, एमपीबीए के उपाध्यक्ष एडवोकेट आलोक खरया, एमपीबीए के सहसचिव चंद्रेश खरे, डीबीए के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप खरबंदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता जाधव, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी राजेश उइके, एसडीओपी अश्वनी कुमार, देवी प्रसाद चक्रवर्ती, अविनाश पापलर जैन, अफसार खान, विजय बहादुर सिंह, नीलेश राय, साकेत मोदी, सुयंक श्रीवास्तव, सौरभ खरबंदा, अशरफ अली, अजय शीरवानी, अरविन्द साहू, मानस चौरसिया सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


