हर घर तिरंगा अभियान में बीएलओ सक्रिय भूमिका निभायेंगे


उज्जैन । 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान के तहत उज्जैन शहर के लगभग एक लाख घरों में तिरंगा फहराया जायेगा। सभी नागरिक स्वयं तिरंगा खरीदकर अपने घरों पर फहरायेंगे। तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित करने व तिरंगे व फहराने के लिये बांस की डंडी दोनों का कुल विक्रय मूल्य 17 (15+2) रुपये निर्धारित किया गया है। विक्रय के लिये टीम उज्जैन नगर के वार्डवार लोगों से सम्पर्क करेगी। सभी बूथ लेवल आफिसर्स से कहा गया है कि वे नगर निगम की टीम का सहयोग कर झंडे का विक्रय अधिक से अधिक करवायें। इस सम्बन्ध में आज नगरीय क्षेत्र के बीएलओ एवं महिला बाल विकास अधिकारियों की एक बैठक कालिदास अकादमी के सूर्यनारायण संकुल में आयोजित की गई। कलेक्टर की ओर से एसडीएम श्री संजीव साहू ने सभी बीएलओ को हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के निर्देश दिये। बीएलओ की बैठक में गरूड़ एप एवं वोटर पोर्टल के बारे में विस्तार से समझाईश भी दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles