रतलाम जिले में औसत से 3 इंच अधिक बारिश – झमाझम बारिश से औसत बारिश का आंकड़ा पार

जुलाई का महीना बीत जाने के बाद बारिश के मामले में पिछड़ रहा रतलाम जिला अब औसत बारिश के आंकड़े के पार पहुँच गया है। अगस्त महीने में औसत बारिश के आंकड़े से 3 इंच अधिक बारिश अब तक जिले में दर्ज की गई है।पिछले वर्ष की तुलना में जिले की बारिश का आंकड़ा अब बराबरी पर पहुँच गया है । जिले में मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश से जलस्त्रोत भी लबालब हो गए है । २ दिनों में हुई 6 इंच बारिश से जिले में अब तक 24 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है । जो कि पिछले वर्ष की तुलना में बराबर है । वहीं, आधा मानसून बीत जाने के बाद अब अगस्त के शेष दिनों में भी अच्छी बरसात होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जिले के सैलाना ब्लॉक में सर्वाधिक 31 इंच बारिश लेकिन ताल ब्लॉक में सबसे कम 15.6 इंच बारिश

रतलाम जिले के सैलाना और जावरा क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। सैलाना में सर्वाधिक 31 इंच और जावरा ब्लॉक में 28 इंच बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। वही, जिले के ताल ब्लॉक में सबसे कम 15.6 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। जिले के आलोट में 19 इंच ,पिपलोदा में 24 इंच, ताल में 15.6 इंच , सैलाना में 28 इंच और रतलाम में 25 इंच कुल वर्षा अब तक दर्ज की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles