इंदौर में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा की शुरूआत करने शाम करीब साढ़े पांच बजे पहुंचे। यात्रा शाम चार बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन सीएम करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे। अब यात्रा शुरू हो चुकी है, जो राजमोहल्ला से शुरू होकर जवाहर मार्ग होते हुए राजबाड़ा जाएगी। इससे पहले राजमोहल्ला पर बने मंच से सीएम सहित अन्य नेताओं ने वंदे मातरम गाया। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता और जनता जय श्रीराम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाती रही। डीजे पर लगातार देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं। यात्रा शुरू होने से पहले शिवराज ने कहा कि आज कोई नेता नहीं सिर्फ तिरंगा हाथ और साथ में होगा। राजमोहल्ला से शुरू हुई यात्रा जब बंबई बाजार पहुंची तो मुस्लिम समाज के लोगों ने मंच से तिरंगा लहराकर सीएम का इस्तकबाल किया। इस दौरान भारी फोर्स तैनात रहा।
इस दौरान तीन विधानसभाओं से होकर यह यात्रा गुजरेगी। यात्रा राज मोहल्ला चौराहा से शुरू होकर मालगंज, नृसिंह बाजार, बंबई बाजार चौकी, गुरुद्वारा इमली साहब चौराहे से होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी। तिरंगा यात्रा की शुरूआत सबसे पहले एक नंबर विधानसभा स्थित राजमोहल्ला से होगी। यहां तिरंगा हाथ में लेकर शिवराज सिंह चौहान पार्टी कार्यकर्ता और जनता के बीच पहुंचे। यहां से चार नंबर विधानसभा में जवाहर मार्ग पर होते हुए यात्रा तीन नंबर विधानसभा में राजबाड़ा पहुंचेगी। जिसके बाद पार्टी के नेताओं से मिलकर सीएम भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।