आगर मालवा में बारिश के बीच मना स्वतंत्रता दिवस – कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

बारिश की बूंदाबांदी के बीच जिले में स्वतंत्रता दिवस सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर अवधेष शर्मा ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने एसपी राकेश कुमार सगर के साथ खुली जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। शांति के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे नीले आकाश में छोडे़ गए। इस दौरान जवानों ने हर्ष फायर किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। समारोह में जिला पुलिस बल, एएसएफ, होमगार्ड की प्लाटून, स्कूल की बैंड पार्टी ने परेड कमांडर व सूबेदार के नेतृत्व मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ने अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेड़ी, विधायक विपिन वानखेडे, भाजपा जिला महामंत्री ओम मालवीय, उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस सचिव गुडडुलाला, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक, शिक्षक, शिक्षिका तथा अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles