महाकाल मंदिर में शुरू होगी प्रोटोकाल की नई व्यवस्था

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत दर्शन करने आने वाले अतिथियों के लिए प्रोटोकॉल की नई व्यवस्था मंदिर में एक-दो दिन में ही शुरू हो जाएगी। कलेक्टर ने 2 दिन पहले ही प्रोटोकॉल व्यवस्था को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। जिसके आधार पर मंदिर समिति के प्रशासक और जिला प्रोटोकाल के माध्यम से ही व्यवस्था संचालित होगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीवीआइपी अतिथियों का दर्शन के लिए आगमन होता रहता है। प्रोटोकाल प्राप्त अतिथियों को सुगमता से दर्शन कराने के लिए कलेक्टर ने पूर्व से ही प्रोटोकाल व्यवस्था तय की हुई है। उसी अनुसार प्रोटोकॉल प्राप्त अतिथियों को दर्शन की व्यवस्था की जाती है। 13 अगस्त को कलेक्टर आशीष सिंह ने नया आदेश जारी किया है। आदेश में कलेक्टर कार्यालय जिला सत्कार अधिकारी के पास स्टेट गेस्ट, शासकीय विभागों के अधिकारी, जिला कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर प्राप्त होने वाले आवेदन के लिए दर्शन एवं भस्म आरती व्यवस्था करने के लिए जिला सत्कार अधिकारी तथा सहायक सत्कार अधिकारी को अधिक अधिकृत किया है। वही श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक को जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, मंदिर के पंडे पुजारी, धार्मिक संस्थान, अखाड़ा, मीडिया, दानदाता, सामाजिक और सेवाभावी संगठन, मंदिर प्रबंध समिति से प्रोटोकाल के लिए प्राप्त होने वाले दर्शन एवं भस्म आरती के पॉइंट्स के साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन तथा ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। मंदिर समिति और जिला प्रोटोकाल कार्यालय नई व्यवस्था के अनुसार पॉइंट लेने के बाद पात्रता अनुसार नंदीहाल एवं गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दे सकेंगे। हालांकि इस मामले में मंदिर समिति के अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह से मंगलवार को चर्चा के बाद दर्शन व्यवस्था और भस्मारती व्यवस्था के लिए मंदिर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here