MP में बारिश के चलते ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। हालत ये है कि उन्हें शमशान जाने में भी परेशानी हो रही है। ऐसा ही एक मामला देवास से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को शमशान ले जाने के लिए परिजनों और नात-रिश्तेदारों को कड़ी मश्क्कत करना पड़ा।
मामला हाटपीपल्या के दुर्गापुरा क्षेत्र का है। जहां, बुजुर्ग मांगीलाल कुमावत (75) की शनिवार को मृत्यु हो गई थी। भारी बारिश के कारण दुर्गापुरा गांव का नाला उफान पर था। बता दें कि, मनरेगा के तहत अमरपुरा से दुर्गापुरा गांव के बीच 1 से 1.5 KM का रास्ता बनाया गया था। लेकिन अब वह खस्ताहाल हो चुकी है। इस वजह से मेन रोड पर पानी होने के कारण शमशान तक शवयात्रा ले जाने में काफी दिक्कतें आईं।
जिम्मेदार नहीं देते ध्यान
ग्रामीण अमित कुमावत का कहना है कि दुर्गापुरा से अमरपुरा जाने वाले रोड की हालत काफी खराब है। यह समस्या वर्षों से जस की तस है। इस प्रकार की समस्या अधिकांश बारिश के समय ही आती है। कई बार जिम्मेदारों को इसकी जानकारी दी है। बावजूद इसके ये रोड जस की तस बनी हुई है।