अतिथि शिक्षकों ने संकल्प लिया की जो भी पार्टी हमारी मांगों को पुरा करने हेतु आगे आयेगी हम आगामी चुनाव में उसका समर्थन करेगें
सोनकच्छ संवाददाता:- सोनकच्छ में शनिवार को अतिथि शिक्षक संघर्स समिति के तत्वधान में अतिथि शिक्षक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका संचालन श्री पवन कुमार झवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संगठन मंत्री श्री अर्जुन सिंह गुर्जर द्वारा की गई। कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक के हो रहे शोषण से बचाव हेतु चर्चा की गई एवं अतिथि शिक्षक के पदस्थाईकरण एवं 12 माह के वेतन के साथ वेतनवृद्धी की मांग पर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में सोनकच्छ ब्लाक के समस्य अतिथि शिक्षकों ने भाग लिया एव संकल्प लिया की जो भी पार्टी हमारी मांगों को पुरा करने हेतु आगे आयेगी हम आगामी चुनाव में उसका समर्थन करेगें। अतिथि शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब छत्तीसगढ़ सरकार, झारखण्ड सरकार,पंजाब सरकार, दिल्ली सरकार एवं राजस्थान सरकार अतिथि शिक्षकों को सम्मान सहित पदस्थाईकरण दे रही है, समान कार्य समान वेतन दे रही है तो फिर मध्यप्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों का तिरस्कार क्यों कर रही है। हम अब नहीं
सहेगें। चाहे आगामी चुनाव में नवीन विकल्प पर ही क्यों न जाना पड़े। बहुत हुवा ज्ञापन अब तो परिणाम चाहीये।
अतिथि शिक्षक संघर्स समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि आगामी सितम्बर शिक्षक दिवस तक हमारे हित में प्रदेश सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो हम 5 सितम्बर को वृहत स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अन्त में स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।