लगातार हो रही भारी बारिश के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए हरदा में संचालित सभी स्कूलों में मंगलवार 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एलएल प्रजापति की ओर से जारी आदेश अनुसार शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी व मदरसे से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।
प्रदेश सहित जिले में बीते 24 घंटों से भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर आवागमन बिल्कुल बंद है। वहीं कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और साथ ही कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर डीओ ने उक्त आदेश जारी किया है।