भारी बारिश के बीच लाखों की चोरी – जबलपुर में परिवार गया हुआ था ससुराल, मौके का फायदा देख चोरों ने लगा दी सेंध

बरसात के बीच सूने घर में चोरों की धावा।

मदनमहल थाना अंतर्गत कालीमठ लाखों रुपए की चोरी हो गई। जहां चोरों ने भारी बारिश के बीच मौका देते हुए हजारों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के कीमती जेवर घर से पार कर दिए। कालीमठ निवासी मुकेश उपाध्याय (53) अपने परिवार के साथ शनिवार को पनागर स्थित ससुराल गए हुए थे। परिवार का प्लान रविवार को शाम तक लौटने का था। लेकिन शहर में हो रही भारी बारिश के कारण परिवार ने अपना प्लान बदल दिया। और सोमवार को सुबह घर जाने का प्लान बनाया। लेकिन इसी बीच चोरों ने सुना घर देखते हुए भारी बरसात के बीच धावा बोल दिया।

पड़ोसी ने फोन लगा कर दी सूचना

जिसके बाद पड़ोसी ने सुबह फोन लगाकर जानकारी दी। कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद मुकेश का परिवार सुबह ही अपने घर कालीमठ पहुंचे। जहां उन्होंने देखा की तीन तिजोरी में रखे करीब 47 हजार की नकदी और सोने-चांदी के कीमती जेवर जिसमें करीब 400 ग्राम चांदी और 5 तोला सोना अलमारी से गायब था। चोरी के बाद इसकी सूचना मदन महल पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर मदन महल पुलिस पहुंची। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here