ब्राह्मण समाज का प्रतिभा एवं बुजुर्ग सम्मान तथा स्नेह सम्मेलन समारोह हुआ संपन्न वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल 2 वर्षऔर बढ़ाया गया।

0
103

सोनकच्छ- (तरुण शर्मा) श्री गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय ब्राह्मण समाज द्वारा इस वर्ष भी प्रतिभा एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह तथा स्नेह सम्मेलन स्थानीय मंडी व्यापारी धर्मशाला में आयोजित हुआ । रविवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित इस समारोह में समाज द्वारा समाज के कक्षा 10 वी, 12 वी, स्नातक कक्षाओं तथा विशिष्ट परीक्षाओं में 60 % से अधिक तथा सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियो का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में नगर सहित साँवेर, गंधर्वपुरी, कुमारिया राव, दौलतपुर, देवास, खातेगांव, हरदा आदि जगहों से बड़ी संख्या में आए समाजजन शामिल हुए।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री व प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी पं प्रदीप जी पाण्डे उज्जैन, विशेष अतिथि पं आशीष शर्मा विधायक खातेगांव, डॉ ओम जोशी विश्वकीर्तिमानक लेखक व साहित्यकार सोनकच्छ, पं दिनेश मिश्रा जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ देवास, उदय आरस ब्यूरोचीफ दैनिक भास्कर देवास, पं चंद्रकांत शुक्ला
पं मनोहर लाल शर्मा संवरक्षक जिला सर्वब्राह्मण समाज हरदा , पं राजेश पाराशर जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज हरदा थे। अध्यक्षता पं नारायण व्यास सतवास अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान परशुरामजी के आदमकद चित्र का पूजन-अर्चन, माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । पंडित भगवतीप्रसाद जोशी व पंडित गौरव चतुर्वेदी द्वारा मंगलाचरण व स्वस्ति वाचन किया गया ।

अतिथियों का मोतियों की माला से स्वागत समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा, समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष पिंकेश उपाध्याय व अशोक शर्मा, सहसचिव अभिषेक शर्मा, राहुल शर्मा, सुमित शर्मा, नितुल शर्मा खातेगांव, मनीषा शर्मा, विजया जोशी, पूर्व अध्यक्षों, श्री परशुराम युवा मंच के पदाधिकारियों, ब्राह्मण युवा मंच के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
मंच पर आसीन अतिथियों के शब्दों से स्वागत के लिए पूर्व अध्यक्ष श्री भारत द्विवेदी द्वारा समाज के संरक्षक डॉ धर्मेन्द्र नागर साहब को पूरे आदर विनम्रता के साथ मंच पर आमंत्रित किया गया।
अतिथियों का शब्दों से स्वागत संवरक्षक डॉ नागर ने किया।
समाज द्वारा वर्षभर आयोजित गतिविधियों की जानकारी समाज सचिव पं मनीष जोशी द्वारा दी गई।
आय-व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष पं शैलेन्द्र शर्मा तथा श्री परशुराम साख संस्था की जानकारी अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी द्वारा दी गई।
सभी अतिथियों द्वारा अपने-अपने ओजस्वी उदबोधन में उदाहरणों के माध्यम से समाजबंधुओं को स्वयं व समाज के हित में कई मार्गदर्शक व प्रेरणात्मक बातें बताई गई ।
प्रतिभा सम्मान के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं तथा समाज को साहित्य व लेखन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित करने पर विश्वकीर्तिमानक डॉ ओम जोशी , चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ राहुल नागर, प्रथम प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर तितिक्षा शर्मा तथा दन्त चिकित्सक की उपाधि प्राप्त करने पर डॉ प्रिया जोशी को मोतियों की माला,डिजिटल प्रशस्ति-पत्र एवं भगवान परशुराम जी के चित्र लगी शील्ड तथा 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले बुजुर्गों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया ।
श्री माँ रेणुका महिला मण्डल द्वारा महिला व बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपहार भेंटकर तथा सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।
मंचासीन सभी अतिथियों का समिति के सदस्यों द्वारा मोतियों की माला,भगवा दुपट्टा, शॉल, श्रीफल, डिजिटल प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के पहले समाज की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारिणी के गठन के सम्बन्ध में वरिष्ठ समाजजनों द्वारा विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष शर्मा का 2 वर्षों का और कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया गया जिसकी विधिवत घोषणा कार्यक्रम के दौरान संवरक्षक डॉ नागर द्वारा मंच से की गई।
समाज की इकाई श्री माँ रेणुका महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा की उपस्थिति में उपस्थित महिलाओं द्वारा सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती विजया जोशी , उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना जोशी, सचिव श्रीमती जया शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती कविता शर्मा को नियुक्त किया गया तथा जल्द कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
श्री परशुराम युवा मंच का नया अध्यक्ष तरुण शर्मा को चुना गया जिसकी घोषणा युवा मंच के संयोजक प्रफुल्ल शर्मा द्वारा की गई।
अतिथियों व समाजजनों के स्नेहभोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अशोक दुबे व आभार अध्यक्ष राजेश शर्मा ने माना ।
मालवा प्रान्त के ब्राह्मण गौरव स्व विष्णुप्रसाद जी शुक्ला को उपस्थित समाजजनों द्वारा 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here