दादा के साथ नहाने गया पोता बहा :- मप्र-राजस्थान सीमा पर चवली नदी में हुआ हादसा, सर्चिंग में जुटा एसडीआरएफ दल

अपने दादा के साथ चवली नदी में नहाने गया एक 13 वर्ष का बालक नदी में बहा गया। जानकारी मिलने पर राजस्थान और एमपी की पुलिस के साथ एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा और बालक की सर्चिंग में जुट गया।

घटना आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के डोंगरगांव से 3 किलोमीटर दूर उज्जैन झालावाड़ नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा संगम पर स्थित चवली नदी पर आज मंगलवार दोपहर ये हादसा हुआ। जिसे नदी में खोजने के लिए ग्रामीणों और एसडीआरएफ दल द्वारा प्रयास जारी है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस थाना रायपुर व मध्यप्रदेश सोयत थाने से पुलिस प्रशासन मौजूद है। घटना के बाद नदी पर लोगों की भीड़ जमा होने लग गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles