रतलाम में जोरदार बारिश – 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद बदला मौसम, आधे घंटे में 1 इंच पानी गिरा

रतलाम शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी आज दोपहर अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। रतलाम शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आधे घंटे में करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई है। करीब 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद हुई बारिश से किसानों को सोयाबीन की फसल में राहत मिली है। गौरतलब है कि रतलाम जिले में अब तक 38 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जो कि जिले की औसत वर्षा से 2 इंच अधिक है। वही मानसून के अंतिम दौर में भी जिले में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जिले के जावरा ब्लॉक में सबसे अधिक 48 इंच बारिश

रतलाम जिले के सैलाना और जावरा क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। सैलाना में 44 इंच और जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 48 इंच बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। वहीं, जिले के ताल ब्लॉक में सबसे कम 32 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। जिले के आलोट में 43 इंच, पिपलोदा में 35 इंच, ताल में 32 इंच, सैलाना में 44 इंच ,बाजना में 36 इंच और रतलाम में 36 इंच अब तक बारिश हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here