10 दिनों तक सुख, शांति, समृद्धि का आशीर्वाद देकर प्रथम पूज्य गणपति बप्पा को आज विदाई दी जा रही है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में भक्त छोटी और बड़ी गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन कुंड तक लेकर जा रहे हैं। हालांकि बीती रात हवन होने के बाद से ही विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो चुका था। लेकिन आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर सुबह से ही भक्त ढोल-नगाड़ों के साथ विसर्जन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं जगह-जगह शहर में शोभायात्रा भी निकाली जा रही है।
जिला प्रशासन और नगर निगम के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विसर्जन कुंड के नजदीक अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। यातायात, ट्रैफिक व्यवस्था की भी इंतजाम किए जा चुके हैं। वही शहर के करीब 10 विसर्जन कुंडों में गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी है। ग्वारीघाट भटौली विसर्जन कुंड में बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जन करने नगर निगम ने पूरी तैयारी कर कर रखी है। जहां क्रेन से बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। वहीं विसर्जन को लेकर गोताखोर और होमगार्ड की टीम भी तैयार है। साथ ही जिला प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।