सुविधाओं को तरसते मरीज, बदहाल बुरहानपुर का अस्पताल,युवती ने चप्पल को बनाया तकिया

बुरहानपुर जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या अधिक आ रही है। मौसमी बीमारी के कारण पेट दर्द, बुखार के मरीज अधिक हैं। ऐसे में बेड की कमी के कारण दिक्कतें हो रही है तो, वहीं लोग खुद भी जुगाड़ लगाकर अपने लेटने, बैठने और सोने का इंतजाम करते नजर आते हैं।

एक युवती को बेड नहीं मिला। उसे जमीन पर लेटाया गया तो युवती ने चप्पल रखकर उसी का तकिया बना लिया। इसी तरह अन्य भर्ती मरीज भी पूरी तरह सुविधा नहीं मिलने के चलते घरों से चादर, तकिया लेकर अस्पताल पहुंचे। वहीं, सिविल सर्जन का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं हैं। जो कमी है उसे पूरा किया जाएगा।

घोटाले के बाद बिगड़ी हुई व्यवस्था, अब तक नहीं संभली

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में हुए घोटाले के बाद से यहां की बिगड़ी व्यवस्था अब तक सुधर नहीं पाई है। तत्कालीन सिविल सर्जन, आरएमओ ने मिलकर यहां करोड़ों का भ्रष्टाचार किया था। तब पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। यहां का कबाड़ भी बेचा गया था। जिससे संसाधन, सुविधाओं का अभाव हो गया था। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप मोजेश ने कहा- हमारे पास सुविधाएं हैं फिर भी जहां कमी है उसकी पूर्ति कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here