जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता – 10 संकुल के 45 विद्यालय के 248 खिलाड़ियों ने लिया भाग

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर आगर में किया गया। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 45 विद्यालय के 10 संकुल से आए 248 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौर, जिला समिति सदस्य गोपाल गिरी गोस्वामी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य प्रवीण पाराशर, जिला प्रमुख जगदीश राठौर, तहसील प्रमुख रामनिवास पाटीदार, जिला कार्यालय प्रमुख राजू शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित पाठक, घनश्याम शर्मा ने किया।

अतिथि परिचय कालूराम कुंभकार ने करवाया। उद्घाटन सत्र में श्रवण पाराशर ने बच्चों को खेल के महत्व समझाएं। समापन सत्र में मॉडल स्कूल व आगर के पूर्व बीआरसी वरिष्ठ शिक्षक विक्रम पंवार व आरोग्य भारती के सचिव विकास दुबे का भी बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

मंच पर उपस्थित अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किए। इस प्रतियोगिता में जिले जिले के कुल 45 विद्यालय के 10 संकुल से कुल 248 खिलाड़ियों के लिए भाग्य प्रतियोगिता दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चित्रकला, प्रश्न मंच, गीत आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles