आगर मालवा दुर्गाशंकर टेलर
नवरात्रि के चलते मां पचेटी माता जी के दर्शन करने भक्तो का तांता लगा रहता है दूर दराज से मां के यन्हा भक्त मत्था टेकते हे इस मंदिर में नारियल की चटक द्वारा मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मिलता है।
यह मंदिर प्राचीन समय में यहाँ घने जंगल में यह प्राचीन मूर्तियां विराजित थी, धीरे-धीरे यहाँ लोगों का आना जाना शुरू हुआ, माताजी के चमत्कारों से लोगों का आना बढता गया और आज यहाँ एक भव्य मंदिर तैयार हो गया है, जो आज भी जंगल में ही है और पास में ग्राम पचेटी बसा हुआ है। यहाँ नारियल की चटक द्वारा मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मिलता है।
मंदिर की पश्चिम दिशा में जिले की वृहद सिंचाई परियोजना टिलर बांध स्तिथ है जो 1990 में बना है। जिला मुख्यालय आगर से पचेटी माता की दुरी 22 कि.मी. है। कानड रोड पर ग्राम बागरीखेडा के पास से टिलर बांध हेतु पक्की सड़क है, टिलर बांध के निचे 2 कि.मी. पचेटी ग्राम बसा हुआ है, गाँव से 1 कि.मी. पूर्व दिशा में जंगल में माता रानी विराजित है ।