उज्जैन: मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के सौजन्य से मध्य प्रदेश ई.सी.बी.सी. (ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता) एवं ई.एन.एस इको निवास संहिता विषय पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला ग्राण्ड होटल पर सम्पन्न हुई।
कार्यशाला के दूसरे दिन नगर निगम के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक के साथ ग्रांड होटल सभा कक्ष में कार्यशाला मास्टर ट्रेनर श्री जितेंद्र कुमार व्यास द्वारा एनर्जी सिमुलेशन प्रशिक्षण दिया गया एवं बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अब से जो भी नई बिल्डिंग बनेगी वो सिमुलेशन सॉफ्टवेयरस के आधार पर बनायीं जाएंगी, बड़े भवन (100 किलोवाट से ऊपर) बनाए जाएंगे प्रशिक्षण में अधीक्षण यंत्री श्री जे.के कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री लीलाधर दौराया, भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक के साथ ही प्रशिक्षण वर्ग से श्री सूरज कुमार एवं पुर्णेन्दु पटेल उपस्थित थे।