मान्यता के चुनाव में बीएसएनएल एंप्लॉयज यूनियन की बड़ी जीत


 बीएसएनएल में यूनियन के मान्यता को लेकर हुवे चुनावों में बीएसएनएल एंप्लॉयज यूनियन की बड़ी जीत दर्ज की है।
12 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न इस चुनाव में कुल 13 यूनियन मैदान में थी । उज्जैन बीए में कुल 3 यूनियनों बीएसएनएल एंप्लॉयज यूनियन, नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एंप्लायाज एवं भारतीय टेलीकॉम एम्प्लॉयज यूनियन मैदान में थी । जिसमें उज्जैन में बीएसएनएल एंप्लॉयज यूनियन से 80% से अधिक मत किए ।
  • पूरे उज्जैन शहर में कुल 35 मतों में बीएसएनएलईयू को 30 एनएफटीई को 4 एवं बीटीईयू को मात्र 1 वोट प्राप्त हुआ।
उज्जैन संभाग में भी BSNLEU ने जीत दर्ज करते कुल 124 वोट में BSNLEU ने 71, NFTE 45 एवं अन्य को 8 मत प्राप्त हुए ।
आज देवासगेट स्थित बीएसएनएल कार्यालय में परिणाम घोषित किए गए । घोषणा के पश्चात् बीएसएनएल एंप्लॉयज यूनियन के सदस्यों के द्वारा ढोल को थाप पर नाचकर, आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
बीएसएनएलईयू के जिला सचिव मनोज शर्मा के अनुसार “मान्यता प्राप्त यूनियन आगामी 3 वर्षों तक बीएसएनएल के तमाम विषयों, नीति निर्धारण, स्थानांतरण एवं कर्मचारी हितों के विषयों पर प्रबन्धन के साथ समझौता कर सकेगी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles