करवा चौथ पर समाज सेवियों का सम्मान माता बहनों को मां कामाख्या का सिंदूर भेंट किया गया।

0
99

उज्जैन। जीवन खेड़ी के समीप शिप्रा नदी के किनारे करवा चौथ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां करवा चौथ के दर्शन किए। इस दौरान माता बहनों को मंदिर के संस्थापक डॉ. के.सी. नागवंशी और उनकी पत्नी उषा नागवंशी ने मां कामाख्या का सिंदूर एवं कपड़ा व रुद्राक्ष भेंट किये। इस अवसर पर मुकेश टटवाल महापौर भी दर्शन करने पहुंचे जिनका सम्मान साफा बांधकर किया गया। डॉक्टर नागवंशी एवं उनके परिवार की ओर से पंडित मुरलीधर शर्मा पंडित निशांत शर्मा गादीपति कन्हैयालाल कालका माता मंदिर की पूजा करने वाली माता सती देवी का सम्मान किया गया। डॉक्टर जी एस धवन लायंस क्लब छपरा के पदाधिकारी एस के सिंह की उपस्थिति रही, सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक दर्शन करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। प्रतिवर्ष करवा चौथ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर का निर्माण सन 2000 में डॉ नागवंशी ने अपनी मां लक्ष्मी देवी की स्मृति में करवाया था। मंदिर में मां करवा चौथ के अलावा अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां विराजित है। करवा चौथ पर मंदिर स्थल पर सुचारू रूप से व्यवस्था किए जाने पर डॉ नागवंशी ने नगर निगम के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here