पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी।

0
93

उज्जैन  । माननीय म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एव माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के यथा निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन में किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं को माननीय सचिव महोदय जिविसेप्रा उज्जैन श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा सौंपे गए विधिक सहायता प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की मॉनीटरिंग किये जाने, प्रो-बोनो अधिवक्ता, रिटेनर अधिवक्ता, नालसा (गरीबी उन्मूलन योजना व उनके संरक्षण हेतु विधिक सेवाएं योजना) 2015. जनउपयोगी सेवाओं की लोक अदालत नेशनल लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु सहयोग प्रदान करने बाबत चर्चा की गयी तथा अधिवक्तागणों के सुझाव आमंत्रित किये गये।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं को पक्षकारों में प्रकरण में पैरवी के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकृति की समस्याओं को सुना जाकर उनका समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया गया साथ ही उन्हें आईपीसी, सीआरपीसी व अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी से अवगत कराया गया।

उक्त बैठक में सचिव श्री अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई, पैनल अधिवक्तागण श्री भूपेंद्र जाजू श्री आशुतोष पण्ड्या, श्री संतोष कुमार सिसोदिया, श्री मनोज कुमार सुमन, सुश्री नीता बौरासी, श्री प्रकाशचंद्र सैनी, श्री रजनीकांत बाकलिया, श्री रजनीकांत तिवारी, श्री बालकृष्ण सैनी, श्री सौमित्र सिन्हा, श्री कौशल परमार, श्री संगमसिंह कौरव, श्री नितिन करजोतकर, श्री अमित उपाध्याय, श्री जयगोविंद व्यास, श्री प्रकाशचंद्र सैनी सहित अन्य पैनल अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here