आगामी पर्व दीपावली को देखते हुए प्रशासनिक व खाद्य विभाग टीम द्वारा शहर की कुछ मिठाई दुकानों पर पहुंचकर मिठाई सहित अन्य सामग्रियों के सेंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल शहर में दीपावली के पूर्व मिलावटी खाद्य सामग्री का उपयोग कई दुकान संचालकों द्वारा किया जाता है। इसी को ध्यान में रहते हुए प्रशासनिक व खाद्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रुप से उज्जैन रोड स्थित मधुर स्वीट्स, जोधपुर स्वीट्स व विशाल स्वीट्स के मिठाई, मावा व मिल्क केक के सेंपल लिए गए है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पुनम तोमर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर व उनकी टीम मौजूद थी।
मामले में तहसीलदार पुनम तोमर ने बताया कि आगामी पर्व को देखते हुए दुध व दुध से बने पदार्थ पनीर, मावा व मिठाईयों के जांच के लिए कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए थे। जिसमें आज जोधपुर स्वीट्स, मधुर स्वीट्स व विशाल स्वीट्स मिठाईया, बेसन चक्की, मावा व मिल्क केक के सेंपल लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।