भिंड के भुजपुरा में पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर सड़क पर ही उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में भिंड निवासी अजय जयंत ने लोकायुक्त ग्वालियर को शिकायत की थी कि प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर पटवारी रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई ।
कार्रवाई करने के लिए ग्वालियर से पहुंची लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह नरवरिया ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीड़ित अजय जयंत ने हल्का पटवारी मेवाराम शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराने के लिए लोकायुक्त पुलिस का एक कर्मचारी फरियादी अजय जयंत के साथ पहचान छिपाकर आरोपी पटवारी से मिला। जहां दोनों के बीच हुए पैसे के लेनदेन की बातचीत को टेप रिकॉर्डर की मदद से रिकॉर्ड किया गया।