सूरत (गुजरात) के एक श्रद्धालु किशन भाई ने बाबा महाकाल को अमेरिकन डायमंड जड़ित मुकुट, माला, कुंडल सहित चांदी का लोटा अर्पित किया है। इसके साथ ही श्रद्धालु ने भगवान कार्तिकेय के लिए अमेरिकन डायमंड लगे वस्त्र भी अर्पित किए। किशन भाई का कहना है कि उनकी दिनचर्या की शुरुआत बाबा महाकाल के पूजन-अर्चन के साथ होती है।
उनके मन में लंबे समय से बाबा महाकाल और उनके परिवार के लिए इस प्रकार के वस्त्र और आभूषण बनाने की इच्छा थी, जो बाबा महाकाल की कृपा से पूर्ण हुई। भगवान के यह आभूषण और वस्त्र बनाने में करीब डेढ़ महीने का समय लगा है।
जिसे पूरे परिवार ने मिलकर तैयार किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार श्रद्धालु ने यह आग्रह किया है कि शिवरात्रि महापर्व पर यह वस्त्र और मुकुट बाबा को धारण कराए जाए।