राजगढ़ के ख़िलचीपुर नगर के पिपली बाजार में स्थित गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा उनके प्राचीन कृष्णचंद्र मंदिर पर गोपा अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसको लेकर गुर्जर, गौड़, ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान को 56 भोग लगाए गए। यह मंदिर करीब 400 से अधिक साल पुराना है। जहां अष्टमी पर यहां भगवान को अलग-अलग तरह के 56 तरह के भोग लगा कर महाआरती की गई।
खिलचीपुर नगर में मंगलवार को पीपली बाजार में स्थित गुर्जर, गौड़ ब्राह्मण समाज के मंदिर पर गोपा अष्टमी उत्सव को लेकर खास आयोजन किए गए। यहां ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान कृष्णचंद्र जी के मंदिर में विराजमान राधा कृष्ण जी को 56 भोग लगाएं गए। सुबह 11 बजे मंदिर के पट खुलने के साथ ही यहां महाआरती हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शाम तक यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।