देवास में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, विकास व रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुई। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और मध्य प्रदेश गान गाया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
प्रभारी मंत्री ने 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 में सॉफ्ट बाल और सॉफ्ट टेनिस में पदक जीतने वाले जिले के खिलाडिय़ों का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। खेल विभाग भी कामयाब हो रहा है। आप सभी का सहयोग चाहिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण कर खिलाड़ियों से चर्चा की। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिले में सभी विकासखंडों में भी प्रभात फेरी निकली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।