आगर–मालवा दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा जिले के 28 अक्टूम्बर को कृषि उपज मंडी में मिली अज्ञात महिला की लाश को आगर पुलिस ने किया खुलासा बुधवार को आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने पत्रकार वार्ता में बताया की सोरम बाई पति केसूलाल लोहार उम्र 50 साल निवासी मल्लूपुरा के रूप में को गई घटना पर थाना कोतवाली में मर्ग क्रमांक 79/22 द्वारा 174 जाफो का पंजीकरण जांच में लिया गया मर्ग जांच में महिला की हत्या की संभावना होने से गंभीरता से लेते हुए उक्त मर्ग जांच में साक्षियों के कथन लिए गए जिनके द्वारा बताया गया की दिनांक 28 अक्टूम्बर शाम के समय मृतिका सोरम बाई को दीपक ग्राम परसुलिया कला से उधारी के बीस हजार(20000) रूपये लेने आगर आई थी मृतिका को उसके पुत्र कमल बस स्टेंड आगर पर छोड़कर ईलाज हेतु अस्पताल चला गया जिसमे था तथा मृतिका उधारी के रुपए लेने के लिए बस स्टैण्ड आगर पर रुक गई थी उसके बाद मृतिका ने मोबाईल पर अपने पुत्र कमल को बताया कि उधारी के पैसे लेकर दीपक के साथ मल्लूपूरा आ जाएगी इस दौरान जब देर रात तक महिला घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मृतिका का शोरम बाई का मोबाइल बंद आ रहा था कोतवाली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए संदेही दीपक बैरागी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा सोरम बाई के उधारी के 20000 बीस हजार रूपए की बात को लेकर हत्या करना स्वीकार किया तथा मृतिका का मोबाईल साथ ले जाना स्वीकार किया गया कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक की निशान देही पर मृतिका का मोबाईल परसुल्या कला (थाना सुसनेर) से क्षतिग्रस्त अवस्था के तथा घटना में प्रयुक्त कार फिगो क्रमांक एमपी41 सीए 2500 को जप्त किया गया पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को ₹10000 पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है
सराहनीय भूमिका –उक्त घटना का खुलासा करने में आगर थाना प्रभारी हरीश कुमार जेजुरकर ,जितेंद्र सिंह,(सायबर सेल) ,सरदार परमार, जितेंद्र झा, सुनील पटेल,कैलाश मालवीय , सुब्रोत शर्मा,(सायबर सेल) ,रवि राठौड़, अर्जुन सिंह जादौन, शिवम यादव ,शिवम सोनी,वीरेंद्र पांचाल, आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रही है