बुरहानपुर में 19 पत्थरबाज महिलाएं गिरफ्तार – 31 अक्टूबर को सीवल में वारंट तामिली के दौरान वनकर्मियों पर किया था पथराव

सीवल में 31 अक्टूबर को सर्च वारंट तामिल कराने पहुंची वन विभाग की टीम पर पथराव करने वाली 19 महिलाओं को पुलिस ने घटना के सातवें दिन गिरफ्तार कर लिया। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

नेपानगर वन विभाग रेंजर पराग गुप्ता ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि 31 अक्टूबर को वन विभाग की टीम महिला स्टाफ के साथ ग्राम सीवल में प्रताप पिता छगन बारेला के यहां सर्च वारंट तामिल कराने पहुंची थी। इस दौरान उसकी पत्नी अनीता ने वारंट तामीली से इनकार करते हुए आसपास के महिलाओं को जमा कर लिया और 30-35 महिलाओं ने एकमत होकर अश्लील शब्द कहते हुए वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। नेपानगर थाने में आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

सूबेदार के नेतृत्व में आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करने पहुंची टीम

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की। रविवार सुबह सूबेदार राधा यादव के नेतृत्व में टीम ग्राम सीवल पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार महिलाओं को न्यायालय में पेश कर खंडवा जिले भेजने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here