जिस बस में बैठकर बारात से लौटे उसी से मौत – बस की चपेट में आने से मासूम की मौत माँ घायल

उज्जैन। परिवार में शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार के दो सदस्य बस की चपेट में आ गए। दुर्घटना में मां घायल हो गई वही पुत्र की मौत हो गई। मां-बेटे उसी बस में सवार होकर बारात से लौटे थे।

पुलिस ने बताया कि महाकाल थाना अंतर्गत बैगम बाग पक्की कॉलोनी में रहने वाले आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान बांरा के ग्राम छिपा बडौद निवासी गुलाम रसुल पत्नी आसमां और 12 वर्षीय बेटे आरिश के साथ आया था। शनिवार रात करीब 9 बजे शाजापुर से इमरान ट्रेवल्स की बस से बारात वापस लौटी थी। उज्जैन आकर बस बैगम बाग ब्रिज के नीचे खड़ी हुई थी। इसी दौरान बस से उतरकर आसमां और 12 वर्षीय बेटा आरिश शादी वाले घर की ओर जा रहे थे। तभी बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी। बस की चपेट में आने से मां आसमां घायल हो गई। वहीं आरिश की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद तत्काल महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बताया कि रात में ही मृतक बालक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया था। परिवार रात में ही अपने गांव के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here