अखिल भारतीय सोंधियां राजपूत समाज का मिलन समारोह बाबा बैजनाथ परिसर में हुआ

0
97

आगर मालवा ( दुर्गाशंकर टेलर ) / आगर जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव में अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज का दीपावली मिलन समारोह और धर्मशाला के निर्माण को लेकर भूमि पूजन का आयोजन भी किया, जहाँ आगर जिले और अन्य जिलों से बड़ी संख्या मे समाज जन मौजूद थे, समाज जनो ने धर्मशाला निर्माण को लेकर बढ़ चढ़कर दान दिया गया, बाबा बैजनाथ धाम के प्रागण मे उक्त धर्म शाला का निर्माण होना है, जिसमे समाज राष्ट्रीय महासचिव प्रताव सिंह जी,राष्ट्रीय सचिव बिरम सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष कालु सिंह जी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष चेन सिंह जी,प्रदेश संगठन मंत्री तारा सिंह एवं जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह बरखेड़ी और समाज के पदाधिकारी ने धर्म शाला निर्माण को लेकर अपनी अपनी बात रखी, हम आप को बता दे कि सोंधिया समाज आगर जिले मे बाहुल्य है. वही सोंधिया समाज राज नीति क्षेत्र मे भी अग्रिनी भूमिका निभा रहा, हम शिक्षा के क्षेत्र कि बात करें तो पहले इस से सोंधिया समाज काफ़ी दूर था, लेकिन अब शिक्षा के क्षेत्र मे भी आगे आ कर बड़ी सरकारी नौकरियो मे जा रहे है.., कृषि प्रधान क्षेत्र होने से अधिक तर समाज के लोग कृषि पर भी निर्भर है, इस दीपावली मिलन समारोह मे राजगढ़, महिदपुर, उज्जैन, शाजापुर आदि जिलों से बड़ी संख्या मे समाज जन मौजूद थे
भूमि पूजन के कार्यक्रम मे युवा संघठन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह, दरबार सिंह आर्य,प्रताव सिंह आर्य ,युवा संघठन के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह,बलवंत सिंह,नारायण सिंह ,संयोजक चेतन सिंह सहित समाज और युवा संघठन के बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे
दीपाली मिलन समारोह मे समाज के हऱ परिवार मे जो कु प्रथा जो है उन्हें समाप्त किया जाए, वही बड़े दिखावे के तोर पर शादी या अन्य कार्यक्रम को छूटे रूप मे किए जाने कि बात कही वही सभी को एक संकल्प भी दिलाया कि जिस दिन घर मे गमी हो उस दिन भोजन नहीं बने, क्यों कि बड़ी संख्या मे समाज के लोग भोजन बनता बनाते है जो शुभ नहीं है. इस पर सभी समाज जनों ने अपने हाथ उठा कर ये संकल्प भी लिए और प्रथा का विरोध किया, समाज के प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह जनपद अध्यक्ष आलोट ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आज समाज को एक होकर आगे आना होगा तब समाज उन्नत हो कर आगे बढ़ेगा समाज कि धर्मशाला के निर्माण मे हऱ घर परिवार से सहयोग लिया जाए,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here