भोपाल के आदमपुर स्थित छावनी पठार में आबकारी टीम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। यहां दबिश देकर अवैध शराब जब्त की गई। शराब से भरे ड्रम गड्ढों में छिपाकर रखे थे। वहीं, घरों में छोटी-छोटी बोतलों में शराब भरकर रखी गई थी। मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अफसरों का कहना है कि गांव में शराब बनाकर आसपास के इलाकों में बेची जाती है। लंबे समय से इसकी खबरें मिल रही थीं। इसके चलते सोमवार सुबह यह कार्रवाई की गई।
डिस्ट्रिक कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि 10-12 अधिकारी-कर्मचारियों की टीमों ने एक साथ आदमपुर छावनी पठार में दबिश दी। एक प्राइवेट स्कूल के पीछे गड्ढे में शराब छिपाकर रखी थी। अलग-अलग जगहों से कुल 500 किलो महुआ लाहन और 30 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। कुछ घरों से भी शराब मिली, जो बोतलों में रखी थी।
गड्ढों में रखे थे ड्रम
मौके से कुल 14 ड्रमों में शराब मिली। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन टीम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली।