शाही ठाठ-बाट व धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की सवारी.

0
79

उज्जैन / प्रतिवर्ष कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारी की श्रृंखला में परंपरागत दूसरी सवारी आज सभा-मंडप से विधिवत पूजन अर्चन पश्चात अपरान्ह 4.00बजे बाबा महाकाल के जयघोष के साथ नगर भ्रमण हेतु रवाना हुई. जैसे ही सवारी मंदिर द्वार से बाहर आई भगवान श्री महाकाल की सशस्त्र सलामी दी गयी. भूतभावन बाबा महाकाल के आगमन की उदघोषणा करता उदघोषक, घुड़सवार दल, बैंड , ध्वज भजन कीर्तन, झांझ-मंजीरों से गुंजायमान भक्तों के समूह के साथ पालकी माँ क्षिप्रा के तट पर पंहुची जंहा भगवान बाबा महाकाल का माँ क्षिप्रा के जल से अभिषेक व पूजन अर्चन किया गया.
सवारी परंपरागत मार्ग से सांय 6.30 बजे पुनः सभामंडप पंहुची.

  • आज चंद्र-ग्रहण

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पञ्चाङ्ग अनुसार आज आठ नवम्बर 2022 को चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. ग्रहण सांय 05.43 बजे प्रारंभ होगा तथा मोक्ष सांय 06.19 बजे तक होगा. चन्द्र ग्रहण का वेधकाल, ग्रहण प्रारम्भ होने के 09 घंटे पूर्व ही लग जावेगा. वेधकाल में भगवानजी की ददयोदक आरती में शक्कर का व भोग आरती में फल का भोग ( नैवेद्य) लगेगा.
ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नानादि, मंदिर का शुद्धिकरण होने के उपरांत संध्याकालीन पूजन होगा. श्रृंगार व भोग बनने के बाद संध्या आरती सम्पन्न होगी. मंदिर के खुलने व बंद होने का समय यथावत रहेगा.

  • सोने का त्रिपुंड भगवान को अर्पित

कानपुर, उत्तर प्रदेश से पधारे श्रद्धालु श्री आनंद प्रताप ने 10.030 ग्राम का सोने का त्रिपुंड ( मूल्य रु लगभग 60000) बाबा महाकाल की सेवा में अर्पित किया जिसे मन्दिर प्रबंध समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा गुरुजी, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवालजी ने प्राप्त कर विधिवत रसीद श्रद्धालु को प्रदान की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here