उज्जैन में गधों का मेला- बिकने के लिए आए 2000 से ज्यादा गधे, कीमत 15 हजार रुपए तक

उज्जैन में प्रति वर्ष लगने वाले गधो के मेले में 2000 से ज्यादा गधे अलग अलग राज्यों से बिकने के लिए पहुंचे है। इस बार एक गधों की बिक्री पर एक गधे पर एक फ्री का ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्यारस से शुरू होकर कार्तिक की पूर्णिमा तक चले इस मेले में दूर दूर से गधे बेचने और खरीदने के लिए व्यापारी उज्जैन पहुंचे हैं।

उज्जैन में 4 नवंबर से लगे गधों के मेले में इस बार कोरोना काल के बाद रौनक दिखाई दे रही है। बड़ी संख्या में व्यापारी यहां गधे-घोड़े और खच्चर लेकर पहुंचे हैं। राजू, रणबीर, सलमान, शाहरुख नाम के गधे भी बिकने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं। बकायदा इनके नाम भी रखे गए हैं। गधों को खरीदने-बेचने के सौदे भी नाम के हिसाब के आधार पर होते हैं।

4 हजार से 15 हजार तक कीमत

मेले में गधों की कीमत 4 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक है।| इनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच होती है। गधों के इस मेले में कई बड़े और छोटे खरीदार आए हैं। ख़ास बात है की गधों के दांत देख कर उनका मोलभाव किया जाता है। जिन गधों के दो दांत होते हैं वो कम भाव में बिकते हैं और जिनके चार दांत होते हैं उनकी कीमत अधिक होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here