शहर के कस्बा स्थित श्रीराम मंदिर राठौर समाज में श्री रामार्चन का आयोजन किया। उसके पश्चात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। संबंध में जानकारी देते हुए आलेख राज राठौर ने बताया कि सुबह कार्यक्रम का आयोजन हंसदास मठ सिद्धपुर के महंत श्री हरिराम दास महाराज, श्रीराम कुटी आश्रम के महंत श्री उद्वावदास महाराज के अलावा संत श्री-श्री 1008 श्री महंत राम मनोहर दास नौलखी धाम गंजबासौदा के सानिध्य में संपन्न किया।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर सुबह नौ बजे से यजमान समाजसेवी राजमल राठौर, अभिलेख राज राठौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा अर्चना की। इसके पश्चात शाम को अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर प्रसादी ग्रहण करने वालों में विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर आदि भक्तगण शामिल थे। श्री राम अर्चन श्री राम जी की विशेष पूजा होती है जो कि नगर में दूसरी बार हुई है अर्चन के पश्चात राम अर्चन का महत्व, कब से प्रारंभ हुई किन-किन लोगों ने की और क्या फल मिला। इनकी विस्तार से कथा कही गई। जिसके सभी श्रोताओं ने बहुत बहुत प्रशंसा की एवं मन में अपने आप को भाग्यशाली माना कि इस अनुष्ठान के भागीदार बन सके।