रेल प्रशासन स्टेशन परिसर की साफ सफाई, खानपान की गुणवत्ता को लेकर सख्ती करना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित ने भोपाल रेलवे स्टेशन का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर अतिक्रमण करने वाले दो केटरिंग संचालकों के स्टॉल बंद करा दिए।
मडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देश पर भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर औचक निरीक्षण कर स्टेशन परिसर की साफ सफाई एवं शुद्ध, ताजा और गुणवत्तायुक्त खानपान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण।के दौरान अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित लाइसेंसियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी कड़ी में गत बुधवार देर शाम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित द्वारा भोपाल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भोपाल स्टेशन पर शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालय, स्लीपर महिला प्रतीक्षालय तथा सरकुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया गया, इस दौरान मानक अनुरूप साफ सफाई नहीं पाए जाने पर अर्थदंड किया गया।
इसे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FASSI) ने यह प्रमाण पत्र दिया। EAT RIGHT MOVEMENT के तहत भोपाल स्टेशन को उच्च गुणवत्ता मानकों पर प्रमाणित ईट राईट स्टेशन का गौरव हासिल हुआ है। इससे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को भी EAT RIGHT STATION का तमगा मिल चुका है।