इंस्पेक्टर की पत्नी ने कॉन्ट्रैक्टर की बनाई अश्लील वीडियो, फिर की ये मांग

0
92

भोपाल। भोपाल पुलिस ने अपने एक इंस्पेक्टर की पत्नी पर केस दर्ज किया है। उस पर कॉन्ट्रैक्टर के अश्लील वीडियो बनाकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड करने का आरोप है। पैसे नहीं देने पर वो झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। महिला का साथ देने के आरोप में पुलिस ने उसकी सहेली और 2 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है।

पीड़ित कॉन्ट्रैक्टर खुद को पूर्व मंत्री करण सिंह का रिश्तेदार बता रहा है। इंस्पेक्टर की पत्नी ने सहेली की मदद से उसे पार्टी के बहाने बुलाया था। जहां उसके 2 नकाबपोश साथियों ने कॉन्ट्रैक्टर को पीटा। फिर उसके मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए 1.09 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। महिला कॉन्ट्रैक्टर पर रेप केस दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाती रही, लेकिन उसकी हरकतों के बारे में जानकारी होने की वजह से पुलिस ने उसका आवेदन तक रिसीव नहीं किया था।

भोपाल की खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक, चाणक्यपुरी (सीहोर) निवासी मुकेश वर्मा (46) कॉन्ट्रैक्टर है। वह खुद को भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का रिश्तेदार बताता है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान बेतवा अपार्टमेंट में रहने वाली सोनाली दातरे से है। सोनाली पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर्स से जुड़ी हुई है। 16 नवम्बर (बुधवार) को सोनाली ने उसे बर्थडे पार्टी के बहाने कॉल कर न्यू मार्केट बुलाया। न्यू मार्केट में सोनाली के साथ उसकी सहेली आरती ठाकुर भी थी। हम तीनों ने खजूरी सड़क के आकृति एक्जोटिका में 2500 रुपए में एक मकान बुक किया। दोपहर में हम तीनों का शराब पार्टी का दौर शुरू हुआ।

पुलिस के मुताबिक, मुकेश को इस दौरान जमकर शराब पिलाई गई। नशे में धुत होने के बाद सोनाली ने अपने 2 अन्य साथियों को बुलाकर मुकेश को बंधक बना लिया। शाम 7 बजे मुकेश का जब नशा उतरा तो दोनों लोग (नकाबपोश) उसे पीटने लगे।

इसके बाद सोनाली ने कहा कि 1 करोड़ रुपए दो। तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है। पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल हो जाएगा। तुम पर रेप का मामला भी दर्ज कराऊंगी। सोनाली ने कॉन्ट्रैक्टर से मोबाइल छुड़ा लिया। पासवर्ड पूछकर फोन-पे के जरिए तीन बार में करीब 1 लाख 9 हजार रुपए ऑनलाइन अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। बाकी के रुपए देने की धमकी देकर कॉन्ट्रैक्टर को तीनों साथियों के साथ वहीं छोड़कर स्कॉर्पियो से चली गई। मुकेश ने डायल-100 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचा। इलाज कराने के बाद मुकेश ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि मुकेश की शिकायत पर सोनाली दातरे और आरती ठाकुर समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here