डॉ. मोहन बैरागी वियतनाम में होंगे सम्मानित 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में कियें जायेंगे अंलकृत

0
73

उज्जैन। लेखक,कवि, संपादक व साहित्यकार डॉ. मोहन बैरागी वियतनाम में सम्मानित होंगे। 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में डॉ. मोहन बैरागी को नये पाठक पत्रिका सम्मान तथा वियतनाम के प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह स्मृति सम्मान से नवाजा जायेगा। यह जानकारी देते हुए श्री संतोष सुपेकर ने बातया कि शहर के गीतकार,लेखक व कवि डॉ. मोहन बैरागी आगामी दिसंबर माह में वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में होने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगें तथा उन्हें 20 वे ंअंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान डॉ. मोहन बैरागी को उनके लेखन कार्य तथा अपनी लिखी हिंदी गीतों की पुस्तक के लिए दिया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. बैरागी की नई शोधपरक पुस्तक संवेदना एवं शिल्प : गीतों के संदर्भ में का विमोचन भी किया जावेगा। 13 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होने वाली दस दिवसीय इस यात्रा में डॉ. बैरागी वियतनाम के हो ची मिन्ह, डनांग तथा हनोई शहर में आयोजित कविसम्मेलनों तथा अन्य साहित्यिक कार्यक्रमों में काव्यपाठ भी करेंगे। वरिष्ठ लघुकथाकार श्री संतोष सुपेकर ने आगे बताया कि भारत से लगभग चालीस ख्यातनाम साहित्यकारों का दल इस 20वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता कर रहा है। डॉ. बैरागी की इस उपलब्धि पर शहर तथा देश के साहित्यकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों तथा इष्टमित्रों ने बधाई दी है तथा सफल यात्रा की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here